Gorakhpur News:मकान का ताला तोड़कर 5.50 लाख के गहने चोरी – Theft In A House

पादरी बाजार (गोरखपुर)।
शाहपुर इलाके के बशारतपुर स्थित ओमनगर कॉलोनी में मकान का ताला तोड़कर चोर 5.50 लाख रुपये के गहने समेत नकदी उठा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के बशारतपुर स्थित ओमनगर कॉलोनी निवासी उत्कर्ष पाल शुक्रवार को मकान में ताला बंद कर परिवार के साथ ननिहाल गए थे। मंगलवार की सुबह आठ बजे मकान पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला टूटा था। अंदर कमरे में जाने पर देखा की सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोर आलमारी तोड़कर 5.50 लाख के गहने और नकदी समेत कीमती सामान उठा ले गए थे। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने छानबीन करने के बाद केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ब्यूरो