Gorakhpur News

Gorakhpur News:महिला समेत तीन युवकों पर हत्या की कोशिश का केस – Murder Case Involve

घटना को संदिग्ध मान रही पुलिस, पर गोली कैसे लगी, इसकी जांच जारी

अमर उजाला ब्यूरो

गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के बुढि़या माई मंदिर रोड पर पत्नी के साथ घर जा रहे पिंटू पासवान (38) को गोली मारने के मामले में पुलिस ने गांव के तीन युवकों पर केस दर्ज कर लिया। हालांकि, पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। गोली कैसे लगी, किसने मारी, इसकी जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक, रजही के पासी टोला निवासी पिंटू पासवान मंगलवार की रात करीब आठ बजे कुसम्ही बाजार से खरीदारी कर पत्नी दिव्या के साथ बुढ़िया माता मंदिर रोड से घर जा रहे थे। दिव्या का आरोप है कि बुढ़िया माता मंदिर के रास्ते में बीच जंगल में पहुंचा थे। इस दौरान गांव के विकास मौर्य, विनोद मौर्य और ममता चौधरी ने रोका। विकास मौर्य व विनोद मौर्य ने गोली चला दी। दो गोली पिंटू के घुटने के नीचे बाएं पैर में लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि विनोद और पिंटू के बीच में रुपयों के लेनदेन को लेकर पहले से झगड़ा चल रहा है। हालांकि, पुलिस की अब तक की जांच में घटना संदिग्ध लग रही है।

…….

इन वजहों से घटना को संदिग्ध मान रही पुलिस

0 गोली पैर के जिस हिस्से में लगी है, उसके लिए बदमाश को लेट कर मारना होगा।

0 गोली हड्डी के ऊपरी हिस्से में लगी है, लेकिन हड्डी में जरा भी घाव नहीं है।

0 घाव वाले जगह पर ब्लैक स्पॉट मिले हैं, जो सटाकर मारने पर भी संभव है।

कोट

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्य के आधार पर पुलिस जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

-कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button