Gorakhpur News:महिला से लूट में हिस्ट्रीशीटर और चेन खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार – Criminal Arrest


पिपराइच में चेन लूट करने के आरोप में गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नार्थ म
-पिपराइच इलाके में दो जुलाई को हुई थी घटना, लूट की वजह से गिरकर महिला व बच्चा हो गए थे घायल
-सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंची पिपराइच पुलिस, लूट के चेन को बेचकर मिले 20 हजार रुपये बरामद
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। पिपराइच इलाके में महिला से झपट्टा मारकर चेन व टप्स लूटने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने बदमाश और सामान खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान जंगल धूषण निवासी हिस्ट्रीशीटर झीनक और औराही निवासी महेश चंद्र के रूप में हुई है। उनके पास से बेचे गए जेवरात के 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं। बाद में पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी व एएसपी मानुष पारिख ने पकड़े गए आरोपियों के बारे में पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि दो जुलाई की शाम को कुशीनगर के टीकर निवासी प्रवीण मणि त्रिपाठी अपनी पत्नी प्रिया व बच्चे के साथ बाइक से गोरखपुर इलाज के लिए आए थे। शाम में गोरखपुर से कुसम्ही बाजार पिपराइच होते हुए घर जा रहे थे। मुंडेरी के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गले से सोने की चेन व कान की बाली लूट ली। वारदात के दौरान पत्नी व बच्चा बाइक से गिरकर घायल हो गए थे।
पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने पिपराइच से अहिरौली बाजार तक सीसीटीवी खंगाला तो एक लुटेरे की पहचान झीनक के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि जेवर को उसने पिपराइच में सोने-चांदी के दुकानदार महेश को बेचा है। इसके बाद पुलिस ने सुनार महेश को भी गिरफ्तार कर लिया। महेश ने जेवरात को गला दिया था। वहीं झीनक से बिक्री के पैसे बरामद हुए हैं। झीनक पर लूट, गैंगस्टर सहित दस मुकदमे पहले से दर्ज हैं।