Gorakhpur News

Gorakhpur News:शादी का दबाव बनाने पर रूपाजंली की हत्या की गई, प्रेमी भेजा गया जेल – Murder Case Involve

आरोपी जितेंद्र पहले से दो शादी कर चुका है, घर पर बुलाकर वारदात को अंजाम देने का आरोप

अमर उजाला ब्यूरो

पीपीगंज (गोरखपुर)। शाहपुर की रूपांजली की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी जितेंद्र साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार, रूपांजली शादी के लिए प्रेमी पर दबाव बना रही थी, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप है कि प्रेमी जितेंद्र साहनी ने प्रेमिका को घर बुलाया और खाने में जहर खिला दिया। फिर शव को पीपीगंज में फेंक दिया था। आरोपी ने पहली पत्नी को छोड़ दिया है। दूसरी यूनिवर्सिटी की एक युवती के साथ किराए के मकान में रहने लगा था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पीपीगंज इलाके में एक युवती की लाश मिली थी। बाद में उसकी पहचान शाहपुर के एल्युमिनियम फैक्टरी निवासी रूपांजली उर्फ मुस्कान के रूप में हुई थी। पुलिस ने युवती के भाई विजय की तहरीर पर केस दर्ज किया था। जांच में पता चला कि रूपाजंली एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी और उसका प्रेम संबंध कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के पंडितपुर निवासी जितेंद्र साहनी के साथ था। वह दुकानों पर कपड़ों की आपूर्ति करता है।

पीपीगंज थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि जितेंद्र ने पहले से दो शादियां कर रखी हैं। रूपाजंली उससे शादी के लिए दबाव बना रही थी। आरोपी युवक ने रविवार की सुबह युवती को लक्षीपुर स्थित अपने कमरे पर बुलाया और पहले से खाने में जहर मिला कर रखा था। युवती ने कमरे पर आने के बाद खाना खाया और चाय बनाने लगी, तभी जहर का असर होते ही वह फर्श पर गिर गई। आननफानन आरोपी युवक शव को घर में छोड़कर अपने पंडितपुर स्थित आवास पर चला गया। वहां से उसने एक दोस्त से कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है, उसे अस्पताल दिखाना है, यह कहकर चार पहिया वाहन ले लिया। इसके बाद वह लक्षीपुर स्थित कमरे पर आया। शव को कार में रखकर जसवल स्थित सिसई घाट के पास फेंक कर भाग गया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button