Gorakhpur News:सांसद और एडीजी ने किया राज श्री हॉस्पिटल का उद्घाटन – Mp And Adg Inaugurated Raj Shree Hospital

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Updated Sat, 21 Oct 2023 02:07 AM IST
गोरखपुर (वि.)। तारामंडल क्षेत्र के सेल टैक्स कार्यालय के निकट राज श्री हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला और एडीजी अखिल कुमार ने फीता काटकर किया। सांसद ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. विवेक मिश्रा और विकास मिश्रा को बधाई दी।
सांसद ने कहा कि आम जनमानस के लिए यह हॉस्पिटल अपनी सेवाएं देकर निश्चित रूप से एक वरदान साबित होगा। एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि राज श्री हॉस्पिटल लोगों की उम्मीद पर खरा उतरे, सेवा भाव के साथ काम करें, यही उम्मीद है। निदेशकगण ने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं देने के संकल्प के साथ हॉस्पिटल की आधारशिला रखी गई थी। यहां पर एक ही छत के नीचे आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर संरक्षक चंद्रेश्वर मिश्र, शंभू भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
क्लाइंट नेम: डॉक्टर विवेक मिश्रा और विकास मिश्रा