Gorakhpur News

Gorakhpur News:सीएचसी ठर्रापार में आरएमआरसी सेंटर के लिए मिले दो कमरे – Health Chc Two Room

गोरखपुर। माॅडल रूरल हेल्थ रिसर्च यूनिट (एमआरएचआरयू) के लिए सीएचसी ठर्रापार में दो कमरे आवंटित हो गए हैं। पाॅली ब्लाक के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) की इकाई रोगियों के बारे में आंकड़े जुटाएगी। इससे आरएमआरसी के वैज्ञानिकों को शोध में मदद मिलेगी।

आरएमआरसी ने पिछले दिनों ठर्रापार सीएचसी के अलावा लखनऊ की एक सीएचसी में अपनी इकाई स्थापित की थी। इन सेंटरों के जरिए अस्पताल आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की बीमारियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। साथ ही अनजान बीमारियों व शोध लायक अन्य विषयों को वैज्ञानिकों के संज्ञान में लाया जाएगा। केंद्र पर अस्थाई लैब भी बनाया जाएगा। यहां 6500 वर्गफीट में रिसर्च यूनिट का अपना भवन भी बनेगा। सीएमओ डॉ. आशुतोष दूबे ने बताया कि जब तक भवन नहीं बनता, तब तक दो कमरों के लिए निर्देश जारी किया गया है। ब्यूरो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button