Bhaskar News
LPG gas cylinder caught fire in Farrukhabad | आग का गोला बना सिलेंडर, झुलसे दंपती को अस्पताल में कराया गया भर्ती

फर्रुखाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद के कादरीगेट थाना क्षेत्र में फास्ट फूड विक्रेता रेहड़ी लगाने के लिए घर में फास्ट फूड तैयार कर रहा था। उसी समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटो में पति को घिरा देख उसकी पत्नी ने सिलेंडर को बाहर फेंका। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। फास्ट फूड विक्रेता आग में झुलसने के कारण घायल हो गया।
मोहल्ला बिर्राबाग निवासी रामबरन कादरी गेट पर पर रेहड़ी