Moradabad:दो दिन में डेंगू से तीन की मौत, पांच ने बुखार से तोड़ा दम, स्वास्थ्य विभाग गांवों तक नहीं पहुंचा – Moradabad: Three Died Dengue In Two Days, Five Succumbed To Fever, Health Department Unknown


dengue alert
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुरादाबाद में डेंगू का डंक दिन प्रतिदिन घातक होता जा रहा है। दो दिन में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पांच ने प्लेटलेट्स कम होने के कारण दम तोड़ दिया। मंगलवार को भी जिले में छह वर्षीय बच्ची पलक व 32 वर्षीय अली अहमद की मौत हुई। इन मौतों से स्वास्थ्य विभाग अंजान है।
गांवों में लगातार जांच शिविर न लगाना व एंटी लार्वा छिड़काव न करना भारी पड़ रहा है। जब एक ही गांव में तमाम लोग बुखार की चपेट में आ जाते हैं, तब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच शिविर लगाती है और दवा का छिड़काव करती है। सिर्फ अगवानपुर में ही 12 दिन में पांच मौतें हो चुकी हैं।
इनमें से दो बच्चियों की मौत का कारण डेंगू बना। एक बच्ची आठ माह की थी और दूसरी छह वर्ष की। जबकि ठाकुरद्वारा में एक मरीज डेंगू से और दो बुखार से मर चुके हैं। अगवानपुर में 63 और ठाकुरद्वारा में 116 लोग बुखार से पीड़ित हैं। बीमारी में झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना भी लोगों को भारी पड़ रहा है।