Bhaskar News

Pratapgarh ASP’s house stolen | मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे एएसपी, लाखों की चोरी; सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

प्रतापगढ़29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एएसपी नितेश प्रताप सिंह के बंद मकान का दरवाजा तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवर 12000 रुपये उड़ा ले गए। मामले में एसपी के रिश्तेदार ने एफआईआर दर्ज कराई और सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। चोरों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मीरा भवन मुर्गी फार्म के निकट मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक नितेश प्रताप सिंह का मकान है। वह पूरे परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं। रात में गेट बंद कर मकान के भीतर घुस गए।

चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी काटने के बाद दीवार भी तोड़ दी। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक चोरों ने तीन अलमारी के ताले तोड़ दिए। अलमीरा में रखे सोने चांदी के कीमती जेवर और 12000 रुपये नगद लेकर फरार हो गए।

चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी काटने के बाद दीवार भी तोड़ दी।

चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी काटने के बाद दीवार भी तोड़ दी।

रिश्तेदार राजेश ने पुलिस को दी सूचना
एएसपी के घर का दरवाजा खुला देख उनके रिश्तेदार राजेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रिश्तेदार राजेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। चोरों की पहचान पुलिस के लिए मुसीबत बनी है। एएसपी के घर में लाखों की चोरी की घटना की खबर से लोग भी हैरत में पड़ गए।

चोरों की तलाश जारी
उच्च पुलिस अधिकारियों ने भी घटना के बारे में जानकारी ली और चोरों की धर पकड़ के लिए निर्देश भी दिए। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान के प्रयास जारी है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button