Bhaskar News
Section 144 in Ballia from 17 November to 14 January | सार्वजनिक स्थानों पर पांच या पांच से अधिक लोग इकठ्ठे नहीं हाेंगे, डीएम का आदेश

बलिया6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डीएम बलिया।
बलिया में छठ पूजा, गुरूनानक जयन्ती, कार्तिक पूर्णिमा, ददरी मेला, किसमस-डे और मकर संक्रान्ति को देखते हुए जिलाधिकारी ने 17 नवम्बर से 14 जनवरी 2024 तक धारा 144 लागू की है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद सीमा के अन्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक समूह के रूप में एक साथ एकत्रित नहीं होंगे और न ही कोई जुलूस निकालेगें। इस दौरान न ही कोई धरना प्रदर्शन करेगा और न ही कोई ऐसी अफवाह फैलाएंगे, जिससे शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
विशेष परिस्थितियों में जुलूस आदि के लिए सक्षम अधिकारी से