Amarujala

Sonbhadra:25 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, लखनऊ और बाराबंकी से लाकर सोनभद्र में बेचते थे – Three Smugglers Arrested With Heroin Worth Rs 25 Lakhs In Sonbhadra

Three smugglers arrested with heroin worth Rs 25 lakhs in sonbhadra

तस्करों से बरामद हेरोइन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के सोनभद्र जिले में एसओजी और करमा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने  225 ग्राम हेरोइन के साथ तीन अंतर जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से दो बाइक और 90 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। हेरोइन की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। 

सोनभद्र एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार देर शाम करमा थाने की पुलिस के साथ गनेशपुर तिराहे के पास घेरेबंदी कर दो बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को पकड़ा।

तीनों आरोपी मिर्जापुर के 

तलाशी में उनके पास से तीन थैलियों में 225 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। उनकी पहचान मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी श्याम बाबू सोनकर, मिर्जापुर के शहर कोतवाली अंतर्गत विसुंधरपुर निवासी गोलू उर्फ संजय सोनकर और देहात कोतवाली के शाहपुर चौसा निवासी सिद्धार्थ सोनकर के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लखनऊ और बाराबंकी से हेरोइन लाकर मिर्जापुर और सोनभद्र में विभिन्न स्थानों पर बेचते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button