Bhaskar News

Sri Ramavallabhakunj smelled of flowers at the Sawan Jhula Mela.Ayodhya. Ramvallabhakunj. Sawan Jhoola mela. Fool bangala. Swami Rajkumar Das. Up tOurism. up Tourism | भव्य झूले पर विराजमान भगवान श्रीराम और सीता के लिए 5 कुंतल फूलों से सजा मंदिर परिसर

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Sri Ramavallabhakunj Smelled Of Flowers At The Sawan Jhula Mela.Ayodhya. Ramvallabhakunj. Sawan Jhoola Mela. Fool Bangala. Swami Rajkumar Das. Up TOurism. Up Tourism

अयोध्या32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
श्रीरामवल्लभाकुंज में झूलन सरकार के लिए फूलों का महल सजाया गया। - Dainik Bhaskar

श्रीरामवल्लभाकुंज में झूलन सरकार के लिए फूलों का महल सजाया गया।

सावन झूला मेले में श्रीरामवल्लभाकुंज फूलों से महक उठा। दिल्ली से आए 5 कुंतल जूही,चंपा,रजनीगंधा,गेंदा और गुलाब सहित अनेक प्रकार के सुगंधित फूलों की झालरों से भव्य झूलन में विराजमान भगवान सीताराम के लिए महल बनाया गया। मंदिर के गेट से लेकर समूचे परिसर को सजाया गया था। यह मनमोहक झांकी देखने के लिए अयोध्या के सैकड़ों धर्माचार्य,जन प्रतिनिधि सहित हजारों भक्त शामिल हुए।

श्रीरामवल्लभाकुंज में झूले पर विराजमान भगवान के सजा फूलों का महल

श्रीरामवल्लभाकुंज में झूले पर विराजमान भगवान के सजा फूलों का महल

कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत रामशंकर दास वेदांती ने की। उनके प्रमुख शिष्य और दिल्ली स्थित मानव आश्रम के अध्यक्ष संजीव शंकर मुख्य आयोजक रहे। आश्रम के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने अतिथियों का स्वागत किया।

भगवान को झूला झुलाते रामभक्त संजीव शंकर

भगवान को झूला झुलाते रामभक्त संजीव शंकर

इस अवसर पर झूले पर विराजमान भगवान सीताराम सहित करीब एक दर्जन देव विग्रहों को स्वर्ण मुकट,हार और भव्य वस्त्र धारण कराए गए थे। शाम 8 बजे से आरभ हुआ महोत्सव रात करीब 12 बजे तक चला। स्वामी राजकुमार दास और उनके सहयोगियों में शैलेंद्र शास्त्री और राघवेंद्र शास्त्री ने संतों और कलाकारों का अंगवस्त्र सहित परंपरागत स्वागत किया।

फूलबंगले की झांकी में शामिल सांसद लल्लू सिंह ,महंत अवधेश दास और महंत रामकुमार दास

फूलबंगले की झांकी में शामिल सांसद लल्लू सिंह ,महंत अवधेश दास और महंत रामकुमार दास

महोत्सव में महंत रामशंकर दास,लक्ष्मण किला के महंत मैथिलीमरण शरण और ज्योतिषाचार्य राकेश तिवारी

महोत्सव में महंत रामशंकर दास,लक्ष्मण किला के महंत मैथिलीमरण शरण और ज्योतिषाचार्य राकेश तिवारी

श्रीरामवल्लभाकुंज में झूलन महोत्सव के दौरान संगीत

श्रीरामवल्लभाकुंज में झूलन महोत्सव के दौरान संगीत

महिला श्रद्धालुओं ने भी भगवान को झुलाकर अपनी भक्ति का आनंद लिया।

महिला श्रद्धालुओं ने भी भगवान को झुलाकर अपनी भक्ति का आनंद लिया।

संतों और कलाकारों का स्वागत करते श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास

संतों और कलाकारों का स्वागत करते श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास

श्रीरामवल्लभाकुंज के कार्यक्रम में महापौर महंत गिरीशपति तिवारी और तन तुलसी पीठाधीश्वर विष्णुदेवाचार्य भी शामिल हुए।

श्रीरामवल्लभाकुंज के कार्यक्रम में महापौर महंत गिरीशपति तिवारी और तन तुलसी पीठाधीश्वर विष्णुदेवाचार्य भी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button