हिंदी खबर

Sunny Deol ने जताई Alia Bhatt के साथ काम करने की इच्छा

Sunny Deol Wish: सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म की सक्सेस के बाद सनी देओल को कई फिल्मों का ऑफर भी मिला है।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म 465 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। 22 साल बाद आए ‘गदर 2’ के सीक्वल में तारा सिंह और सकीना की केमिस्ट्री का वहीं जादू देखने को मिला। फिलहाल सनी अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। सनी देओल को कई फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन सनी देओल बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं, जिसकी इच्छा उन्होंने खुद जाहिर की है।

आलिया भट्ट के साथ करना चाहते हैं काम

सनी देओल ने हाल ही में जूम से बातचीत की। इस दौरान सनी से पूछा गया कि वह किस फीमेल एक्टर के साथ काम करना चाहते हैं। सनी देओल ने आलिया भट्ट का नाम लिया और कहा कि जरुरी नहीं कोई ऐसा रोल हो जिसमें उन्हें आलिया के अपोजिट कास्ट किया जाए। मुझे आलिया पसंद है। उनके साथ काम करना काफी इंटरेस्टिंग होगा। मैं ये नहीं कह रहा हीरो-हीरोइन की तरह अपोजिट रोल हो, मैं कह रहा हूं कि कैसा भी रोल चलेगा,बेटी-पिता जैसा भी हो सकता है।

आलिया को मिला नेशनल अवॉर्ड

बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 69वें नेशनल अवॉर्ड मिला है। आलिया को संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में लीड रोल के लिए ये अवॉर्ड मिला है। सनी देओल ने आलिया के नेशनल अवॉर्ड पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा – उनके लिए ये बहुत अच्छा है, वो डिसर्व करती हैं।

ये भी पढ़ें: Uorfi Javed ने बच्चों की खिलौने वाली कार से बनाया ऐसा टॉप, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button