Bhaskar News

The stuntmen whom I fought against snatched away my happiness. | एडिशनल एसपी के बेटे की मौत की वजह बना रफ्तार का ट्रायल

लखनऊ7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इनकी लापरवाही ने छीन ली परिवार की खुशियां। - Dainik Bhaskar

इनकी लापरवाही ने छीन ली परिवार की खुशियां।

लखनऊ में तैनात एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिन स्टंटबाजों के खिलाफ अभियान चलाकर कई लोगों की जान बचाई, उन्हीं जैसों में से एक स्टंटबाज की स्पीड ट्रायल की रेस उनके बेटे की जान ले लेगी।
हां, यही सही है। मंगलवार तड़के एडिशनल एसपीट श्वेता श्रीवास्तव के नौ साल के बेटे नामिश की मौत ही वजह दो दोस्तों के बीच अपनी एक्सयूवी-700 का स्पीड ट्रायल बना।
जब वह जी-20 रोड पर 100 से ऊपर जितनी स्पीड से जो गाड़ी चलाएगा वह वीजेता होगा की शर्त लगाकर उसको दौड़ा रहे थे।
यह खुलासा दुर्घटना करने वाले आरोपी सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे और उसके साथी ने पुलिस के समाने बयां करने पर हुआ। पुलिस ने दोनों को हत्या के प्रयास समेत धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
पता का बच्चा नहीं बचेगा, इसलिए भाग निकले

श्वेता ने गोमतीनगर एसीपी रहने के दौरान जनेश्वर मिश्र पार्क से लेकर मरीन ड्राइव तक चलाया था स्टंट के खिलाफ अभियान।

श्वेता ने गोमतीनगर एसीपी रहने के दौरान जनेश्वर मिश्र पार्क से लेकर मरीन ड्राइव तक चलाया था स्टंट के खिलाफ अभियान।

जेनेश्वर मिश्र पार्क जी-20 तिराहा के पास मंगलवार सुबह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button