Bhaskar News

Union Minister Sanjeev Balyan reached Banda | बोले- यूपीए का नाम इंडिया रखना नई बोतल में पुरानी शराब भरने जैसा

बांदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान एक कार्यक्रम में शामिल होने बांदा पहुंचे। - Dainik Bhaskar

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान एक कार्यक्रम में शामिल होने बांदा पहुंचे।

बांदा पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। सपा वाले उसकी जल्दी ही बुद्धि सही करें। वहीं विपक्ष के गठबंधन को उन्होंने नई बोतल में पुरानी शराब की संज्ञा दी। बता दें कि संजीव बालियान यहां एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए हुए थे।

बांदा के मेडिकल कॉलेज में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि इंडिया और भारत नाम पर किसी भी प्रकार का अंतर्द्वंद नहीं होना चाहिए। संजीव बालियान ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन के पुराने नाम यूपीए के साथ कई घोटाले शामिल हो गए थे इसलिए उन्होंने नया नाम रखा है। जैसे नई बोतल में पुरानी शराब भर दी जाती है। विपक्ष इस पर बेकार का बवाल खड़ा कर रहा है।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हुए शामिल
उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन से भारत की छवि बनी है, लेकिन विपक्ष को यह पसंद नहीं आ रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि खराब हो चुकी है जिसको सपा वाले ठीक करें। अन्यथा उनके कथनों को सपा का कथन माना जाएगा और फिर जनता ही इन्हें ठीक करेगी। बता दें कि संजीव बालियान दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने बांध आए हुए थे। यहां उन्होंने अपनी माटी अपने देश कार्यक्रम में भी सहभाग किया।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान एक कार्यक्रम में शामिल होने बांदा पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान एक कार्यक्रम में शामिल होने बांदा पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button