Bhaskar News

UP Chhath Puja in pictures offering prayers to the rising sun | पारण के बाद आज खत्म होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत; वाराणसी के घाटों पर उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छठ का आज चौथा और आखिरी दिन है। सुबह से ही घाटों और पानी में व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए खड़ी रहीं। जैसे ही भगवान सूर्य का उदय हुआ, उन्हें अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हुआ।व्रती फल और प्रसाद से भरा दउरा-सूप लेकर भगवान भास्कर की उपासना कर रहीं। व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देने और पूजा करने के बाद पारण करेंगी। यानी 36 घंटे का निर्जला व्रत खोलेंगी। व्रती ठेकुआ, फल आदि ग्रहण करेंगी। इसी के साथ महापर्व छठ का समापन हो रहा।

UP के शहरों से जो तस्वीरें सामने आईं, देखा जा सकता है कि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button