Up:4500 जवान, 10 कंपनी पीएसी और ड्रोन संभालेगा कान्हा की सुरक्षा; कृष्ण जन्माष्टमी पर छावनी बनेगी जन्मभूमि – Krishna Janmashtami 2023 Soldiers More Then 4500 And 10 Company Pac Handle Security Of Janmabhoomi Mathura


श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर की गई भव्य सजावट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने यातायात से लेकर भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजामों के लिए कमर कस ली है। बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा के लिहाज से आयोजित मासिक बैठक में सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद अंतिम रूप दे दिया गया। इस दौरान खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट दी है कि40 से 45 लाख श्रद्धालु छह से आठ सितंबर के दौरान मथुरा में रहेंगे। एसएसपी ने भीड़ और सुरक्षा प्रबंधों के लिहाज से आगरा रेंज से लेकर शासन स्तर से अतिरिक्त फोर्स की मांग की है। बताया जा रहा है कि करीब 4500 जवान पुलिस, आरएएफ और पीएसी के रेंज और जोन स्तर से उपलब्ध करा दिए हैं। शासन स्तर से फोर्स भेजा जाना बाकी है।