Varanasi:ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल – Two Constables Suspended For Illegal Extortion From Tractor Driver In Varanasi Video Went Viral


वाराणसी में दो सिपाही निलंबित
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
वाराणसी के चितईपुर थाने पर तैनात सिपाही जनार्दन यादव और गुलशन कुमार को गुरुवार को डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने निलंबित कर दिया। इस संबंध में बीते 24 अगस्त को आजाद अधिकार सेना की ओर से एक वीडियो और फोटो शेयर कर शिकायत की गई थी। आरोप था कि दोनों सिपाही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक से अवैध वसूली कर रहे थे।
शिकायत के आधार पर जांच एसीपी भेलूपुर को जांच सौंपी गई थी। एसीपी भेलूपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी काशी जोन ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। डीसीपी काशी जोन ने बताया कि पदीय कर्तव्यों के प्रति शिथिलता, स्वेच्छाचारिता, अकर्मण्यता और उदासीनता बरतने के आरोप में दोनों सिपाहियों को निलंबित किया गया है। इससे पहले 27 अगस्त को भी शिवपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित किया गया था।
ये भी पढ़ें: थानेदार का फर्जी दस्तखत बनाकर बैंक पहुंचे दो सिपाही, करतूत उजागर होने पर गिरी गाज