Amarujala

Weather Update:मऊ में तेज आंधी के साथ बारिश, दर्जनों पेड़ गिरे, ठप रही बिजली आपूर्ति – Heavy Storm And Rain In Mau Dozens Of Trees Fell Power Supply Stalled

Heavy storm and rain in Mau dozens of trees fell power supply stalled

टूट कर गिरे बिजली के तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के मऊ जिले में आधी रात के बाद मौसम ने अचानक से करवट ले ली। तेज आंधी के कुछ देर बाद बारिश होने लगी।  आधी रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक भले ही हल्की हो गई। पर अचानक आए मौसम में इस बदलाव के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

आंधी के कारण दर्जनों पेड़ गिर गए। पेड़ की चपेट में आकर विद्युत पोल समेत कई वाहन और कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि कहीं कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आंधी-बारिश से लाखों के नुकसान का अनुमान है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित है। रविवार रात करीब 12 बजे के बाद शहरी इलाकों सहित कोपागंज, पिपरिडीह, मधुवन, रतनपुरा, घोसी, रानीपुर सहित अन्य जगहों पर अचानक तेज आंधी आई। थोड़ी ही देर बाद गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी।

आंधी के चलते कई घरों में लगे शेड उड़। पिपरिडीह में दर्जनों की संख्या में भारी भरकम पेड़ धराशायी हो गए। विद्युत पोल व तार भी चपेट में आकर गिर गए। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। बारिश के दौरान उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button